Funny Status & Shayari in Hindi, मजेदार स्टेटस व शायरी हिंदी में [Page 6]
"इंग्लैंड की टीम अभी वैसा ही फील कर रही होगी.. जैसा उनके पूर्वजों ने 200 साल राज के बाद 1947 में फील किया होगा..!"
"एक तो लड़कियाँ वैसे ही नहीं पटती.. ऊपर से ये सावधान इंडिया वाले ऐसे दिखाते है जैसे हम पैदा ही अपराध करने के लिए होते हैं !"
"ना वक्त इतना हैं कि सिलेबस पूरा किया जाए, ना तरकीब कोई की एग्जाम पास किया जाए, ना जाने कौन सा दर्द दिया है इस पढ़ाई ने ना रोया जाय और ना सोया जाए."
"एक चिड़ा था…एक चिड़ी थी….. दोनों की शादी हो गयी और… वो चिड़चिड़े हो गए।"
"ए खुदा रखना मेरे दुष्मनो को भी मेहफूज ..! वरना मेरी तेरे पास आने की दुवा कौन करेगा ..!!"
"ससुर : अरे दामाद जी अचानक कैसे आना हुआ वो भी परिवार के साथ …. : दामाद : वो सोचा आजकल सब अपना पुरस्कार लौटा रहे है तो में भी……"
"जापान में 6G की टेस्टिंग शुरू हो चुकी है और यहां अपने इंडिया में लोग Whatsapp पर 11 लोगों को ” जय बजरंगबली ” भेज कर फ्री बैलेंस की उम्मीद कर रहे हैं।"
"हमने सोचा था की हर मोड़ पर याद करेंगे तुझे पर कमबख़त पूरी सड़क ही सीधी निकली कोई मोड़ ही नहीं आया।"
"लोग कुछ दिन शराब और सिगरेट पीते हैं और आदत हो जाती है… हमें देखो बचपन से पड़ रहे हैं लेकिन आज तक आद्त नहीं पड़ी…"
"हे! मेरे 33 करोड़ देवी- देवताओं मुझे और कुछ नहीं चाहिए.. बस आप सब एक एक रुपिया दे दो॥"