"जीवन कठिन है और ये और भी कठिन हो जाता है
अगर आप बेवकूफ हो 😁😜😎"
"मुकद्दर में रात की नींद नही… तो क्या हुआ…??
हम भी मुकद्दर के सिकन्दर हैं… दोपहर को सो जाते हैं…
😃😳😜😀😭😂😀"
"पहले लड़कियाँ अपने नाम में Devi लगाती थीं
तो उन्हें पति भी देवता मिलते थे….
अब लड़कियाँ Angel लगाती हैं तो
उन्हें पति राक्षस ही मिलेंगे।"
"” कश्मीर भारत का है ” 😘
बस इतना ही हर नोट पर छाप दो ….
पाकिस्तान नकली नोट छापने का
सोचना ही बंद कर देगा 😝😝…"
"Reply ना मिलने पर भी अगर आप
😊 Messages📩 करे जा रहे है,
तो समझ लीजिये बद्धि भ्रष्ट
😁हो चुकी है आपकी 🙂😀😂😀"
"काश मोहब्बत मे भी चुनाव होते तो….
गजब के भाषण देते तुझे पाने के लिये
😃😳😜😀😭😂😀"
"हर गलती सिर्फ Sorry बोलने से माफ़ नहीं होती 😰 ,
कुछ गलतियों के लिये थप्पड़ मारना भी जरुरी होता है..
😀 😊😜"
"क्या जरुरत है मुझे सूली पर लटकाने की,
मेरा मोबाइल📱छीन लो मैं तो खुद मरजाऊँगा 😂😂"
"उसकी नादानी तो देखो यारो 😊….
पगली मेरे ही Status को अपने Whatsapp में
लगा कर मुझे ही जला रही है 😜😍"
"लड़कियां किसी को block करके ऐसा फील करती है,
मानो जैसे किसी खूनी को उम्रकैद की सजा सुना दी हो😂😂"